(ब्यूरो रिपोर्ट बहुआयामी समाचार हरदोई)

MD news//update

updatet by Puneet Shukla

(बिलग्राम )-:सुनते ही दौड़े चले आए मोहन, लगाया गले से सुदामा को मोहन आपको बताते चले यह लाइन बिलग्राम कोतवाली के इंस्पेक्टर धर्मदास सिद्धार्थ पर विल्कुल सत्य सावित हुई आज समाधान दिवस के मौके पर इंस्पेक्टर धर्मदास सिद्धार्थ जन समस्याओं का निस्तारण कर रहे थे ,तभी उन्हें सामने दिखा कि कोई बुजुर्ग महिला उनसे बिना मिले ही वापस जा रही है , इंस्पेक्टर साहब दौड़कर अपने थाने के गेट पर पहुँचे और उन बुजुर्ग माता जी से जमीन पर ही बैठकर मिले और माता जी ने अपनी समस्या बताई ,फिर क्या था इंस्पेक्टर साहब तुरंत हल्का इंचार्ज दरोगा जी को बुलाकर माता जी की समस्या से अवगत कराकर निस्तारण हेतु भेज दिया , माता जी की आँखों मे आशू आ गए ,और अपने डगमगाते हुए हाथों से इंस्पेक्टर साहब की पीठ थपथपाकर लाखों आशीर्वाद दे डाले, इंस्पेक्टर साहब के आने के बाद यह सत्यता है कि बिलग्राम थाने में कोई गलत परेशान नही किया जाता , अगर कोई फरियादी गया है वाकई परेशान है तो उसकी समस्याओं को सुनकर तुरंत निस्तारण करवाने का हर सम्भव प्रयास करते है , विलग्राम क्षेत्रवासियो का कहना है कि दिन भर में कई बार फरियादियों के साथ -साथ पूरे थाने के कर्मचारियों को चाय व नाश्ता भी अपने निजी पैसे से करवाते है आप अपने कर्तव्यों का बखूबी से निर्वहन करना अच्छे से जानते है , ऐसे अधिकारी बहुत कम ही मिल पाते है , जिन्हें कुर्सी पर बैठना पसन्द न हो ,सिर्फ जनता के कार्यो को करने में ही प्रसन्नता हो , आप हमारे बीच हमेशा रहे ऐसी ईश्वर से कामना है !!

🖋️रिपोर्ट -:पुनीत शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed