मैं भारतीय फ़न ए सीपहगिरी एसोसियशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों से निवेदन करता हूं कि मेरे इस्तीफे को मंजूर करें मैं उस कमेंटी या ऐसे किसी भी संगठन के पद पर नहीं रह सकता हूं जिस कमेटी या संगठन में मान सम्मान ना मिले मैं उस कमेंटी या ऐसे किसी भी संगठन में पद पर नहीं रह सकता हूं मैं भारतीय फ़न ए सीपहगिरी के सारे पदाधिकारीयो को सुचित कर रहा हूं कि मेरा इस कमेटी से मीडिया प्रभारी का कोई वास्ता नहीं रहेगाजिस कमेटी में बाकी लोगों को मान सम्मान मिलता हैं उसी पद पर रहकर हमको क्यु नहीं दिया जाता था मान सम्मान मेरा ये पोस्ट जितने लोग पढ़ रहे हैं मैं उन सबसे कहना चाहता हूं कि आप भी अगर किसी संगठन या किसी कमेटी से जूड़े है आपको वो मान सम्मान नहीं मिलता हैं तों आप तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें दें वसीम अहमद पुर्व मीडिया प्रभारी वसीम अहमद उत्तर प्रदेश