लखनऊ : प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों की तस्वीर जल्द बदलेगी। यूनिसेफ के सहयोग से स्वच्छ पेयजल, बाल सुलभ शौचालय, हाथ धोने की व्यवस्था जैसी जरूरी सुविधाएं मुहैया होंगी। इसके लिए बाल विकास, पुष्टाहार विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। सोमवार को एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षण में कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों का कायाकल्प बच्चों के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। इसे विभाग के सभी अफसरों को मिलकर करना होगा। अभी प्रदेश में 1,89,000 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं।राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाएं और सेवाएं बच्चों के अनुकूल बनाई जाएंगी। निदेशक सरनीत कौर ने कहा कि 18 बिंदुओं पर काम होगा।

अच्छे कार्य के लिए किया गए सम्मानित

अच्छे कार्य के लिए अलीगढ़, वाराणसी, लखनऊ, अमेठी और कानपुर नगर के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। संचालन अनुपम शांडिल्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *