रिपोर्टर रजनीश कुमार
अटसू ( ओरैया):।अटसू निवासी युवक ने लगाया अपनी पत्नी बेचने का गंभीर आरोप अपनी सास गुड्डी देवी पत्नी छैलू और साले सौरभ पुत्र छैलू पर लगाया
मामला नगर पंचायत अटसू का है।
अटसू निवासी मनोज कुमार ने अपनी पत्नी बेचने का गंभीर आरोप अपनी ही सास और साले पर लगाया है। ज्ञात हो मनोज कुमार की शादी 2014 में जिला उन्नाव थाना अचल गंज निवासी पत्नाहन खेड़ा काल्पनिक नाम श्रद्धा से हुई थी जिससे दोनों को 2 बेटे और एक बेटी भी हुई है जिसमें बड़ा बेटा कल्लू उम्र 8 साल उससे छोटी बेटी सोना 6 साल उससे छोटा बेटा यश 3 साल है।
मनोज कुमार ने अपनी सास और साले पर आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही दोनों लोग पत्नी के द्वारा मुझ से पैसे ऐठने लगे। काफी समय तक सास और साले ने मुझ से बहुत सारा पैसा अपनी जरूरत बता कर फुटकर में लिया। जब कभी यदि मेने पैसे देने से मना किया तो मेरी पत्नी को भड़काकर घर में लड़ाई झगड़े करवाए। ऐसा ही बाक्या अभी 4 महीने पहिले हुआ जब सास और साले मेरे घर पर आए और बीमारी का बहाना बना कर रुपए मांगे जब मेरे द्वारा रुपए देने में अशमार्थता जताई गई तो ये लोग मुझसे खूब लड़े झगड़े और देख लेने की धमकी दी। फिर में अपने निजी काम से जब बाहर गया तो ये लोग घर में रखे 40000 रुपए नकद राशि और ढाई से तीन लाख रुपए का नकद जेवर और पत्नी को भी साथ ले गई। जब में घर आया तो मेरे बच्चे घर पर रोते बिलखते मिले।
बच्चों ने और मेरे परिवार के सदस्यों ने बताया कि ये लोग चले गए हे। जब फोन द्वारा मैने अपनी पत्नी से संपर्क करना चाहा तो मेरे साले ने मुझे जान से मारने की धमकी दी फिर मैने उनसे अपना रुपया और नकदी मांगी तो और भड़क गए। फिर में अपनी मां और मोसेरे भाई को लेकर उनके घर (ससुराल) गया तो पता चला कि इन लोगों ने मेरी पत्नी को पवन तिवारी के छोटे भाई सुनील तिवारी पूर्वा थाना अचलगंज के साठ कर दी है। जैसे ही सुनील तिवारी और उसके भाई पवन तिवारी को खबर लगी की में पत्नहान खेड़ा में आया हूं। तो ये लोग लगभग 10 अज्ञात लोगों को लेकर आ धमके और मेरे और मेरे मौसी के लड़के के साथ खूब मार कूट की ओर तमंचा लगा कर जान से मार देने की धमकी दी साठ ही कहा कि यदि हम लोगों की एफआईआर करने की कोशिश की तो तुम्हारे साथ अच्छा नहीं होगा। जिसकी मैंने मुख्य मंत्री पोर्टल पर और औरैया पुलिश कप्तान से शिकायत भी दर्ज करवाई है।
खबर की वीडियो यहाँ से देखें👇👇