उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल ने रविवार को गंगा बैराज में आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान में हिस्सा लिया।
उन्होंने गंगा बैराज पर गंगा घाट किनारे कचरे और अप्रिय वातावरण के ख़िलाफ़ सफाई अभियान चलाकर अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। साथ ही इस राष्ट्रव्यापी अभियान से बापू को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर ‘स्वच्छांजलि’ अर्पित की।
इसके बाद उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी से एवं जनसामान्य से मिलकर स्वच्छ भारत का निर्माण करने की अपील की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं, शिक्षक के अलावा नोडल अधिकारी श्रम आयुक्त मार्केंडेय शाही, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान (बोबी), जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियान अधिकारी नगर पालिका परिषद बिजनौर विकास कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इनके अलावा जनपद के अफजलगढ़, चांदपुर, धामपुर, हल्दौर, किरतपुर, नगीना, नहटौर,नूरपुर, स्योहारा, शेरकोट में भी स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें धार्मिक सामाजिक, राजनीतिक, समाजसेवी संस्थाओं के अलावा बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता की।
मंडल ब्यूरो चीफ मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट।