बिजनौर । अब छात्र-छात्राएं गांवों में आसानी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। पंचायती राज व्यवस्था के तहत नहटौर ब्लाक क्षेत्र की 96 ग्राम सभाओं में से 85 पंचायतों में ओपन पुस्तकालय चालू हो गए हो गए। इन पुस्तकालयों में पंचायतों की ओर से 24 घंटे बिजली-पानी की भी व्यवस्था की गई है। सहायक विकास अधिकारी आईएसबी दीनदयाल सिंह ने बताया कि पंचायती ग्राम राज्य व्यवस्था के अंतर्गत ब्लॉक क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों मे पुस्तकालयों का निर्माण किया जा रहा है। नहटौर ब्लॉक में 96 ग्राम पंचायतें हैं । इनमें से अब तक 85 ग्राम सभाओं में पुस्तकालय बनकर चालू हो चुके हैं। ग्राम पंचायत की ओर से विभिन्न प्रतियोगिता की परीक्षाओं की तैयार करने के लिए भी पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है। न केवल बिजली की व्यवस्था की गई है, बल्कि इनवर्टर भी लगाए गए है।उन्होंने बताया कि बसेड़ा खुर्द, चक गोवर्धन में बने पुस्तकालयों का निरीक्षण किया। पुस्तकालयों में कंप्यूटर शिक्षा की भी व्यवस्था की गई है। सभी पुस्तकालय ओपन है। पंचायतों की ओर से इन्हें कभी भी बंद नहीं किया जाता। गांव के लोग और छात्र-छात्राएं 24 घंटे इनका लाभ उठा रहे हैं।ग्रामीण पंकज कुमार शर्मा, सुनील कुमार, अनीता रानी, राजवीर शर्मा, कपिल कुमार का कहना है कि पहले कभी भी ऐसी व्यवस्था पंचायत में नहीं हुई, जैसी डबल इंजन की सरकार में हुई है। पंचायत के हर वर्ग और जाति के व्यक्तियों और बच्चों को इन पुस्तकालयों का लाभ मिल रहा है।सीसीटीवी कैमरे और चौकीदार भी तैनात है पंचायतों की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से चौकीदारों की व्यवस्था की गई है। पुस्तकालय के भीतर और बाहर कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed