यूपी।प्रदेश में डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग 26 अक्तूबर से शुरू होगी। प्रथम चरण के चारों राउंड के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 9435 व निजी कॉलेजों की 89005 कुल 98440 आवंटित सीटों की प्रवेश संबंधी सूचना परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर 17 अक्तूबर तक अपलोड की जाएगी। दूसरे चरण में एनआईसी के पोर्टल के जरिए 26 अक्तूबर से 10 नवंबर तक संस्था आवंटन होगा। दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 20 नवंबर तक पूरी होगी। प्रशिक्षण 21 नवंबर से शुरू होगा। पहले चरण में प्रदेशभर के 67 डायट की 10600 सीटों में से 9435 जबकि 2974 निजी कॉलेजों की 222750 सीटों में से 89005 सीटें आवंटित हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed