
बिजनौर कोतवाली शहर में तैनात एक उप निरीक्षक व एक सिपाही द्वारा अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया । तथा जांच सीओ नजीबाबाद को सौप कर सात दिवस के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए ।
थाना कोतवाली शहर पर नियुक्त उप निरीक्षक यशपाल सिंह द्वारा कर्तव्य एवं विवेचना में बरती गयी लापरवाही के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर से प्राप्त आख्या के आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा उप निरीक्षक यशपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। तथा थाना कोतवाली शहर पर नियुक्त आरक्षी दिलशाद द्वारा कर्तव्य में बरती गयी लापरवाही के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर से प्राप्त आख्या के आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा आरक्षी दिलशाद को भी तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। तथा दोनो के संबंध में जांच क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेन्द्रबपाल सिंह के सुपुर्द की गयी है तथा उन्हें निर्देशित किया गया है कि 07 दिवस में जांच कर आख्या प्रेषित करें।