स्रोत:न्यूज ऑफ इंडिया( एजेंसी )

बहराइच-59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा द्वारा “राष्ट्रीय एकता दिवस” के उपलक्ष्य में एकता दौड़, शपथ ग्रहण एवं मार्च पास्ट कार्यक्रमो का आयोजन कराया गया जिसमे बलकर्मियो के साथ ग्रामीण व युवाओं ने बढ़-चढ़ के भाग लिया ।59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, नानपारा द्वारा “राष्ट्रीय एकता दिवस” के उपलक्ष्य में एकता दौड़, शपथ ग्रहण एवं मार्च पास्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे बलकर्मियो के साथ ग्रामीण व युवाओं ने बढ़-चढ़ के भाग लिया तथा स्थानीय जनता के बीच एकता का संदेश दिया। स्थानीय नागरिको के पास से जब रैली का जत्था गुजरते समय सभी लोग एक स्वर में भारत माता के जय उद्घोष के साथ इस रैली का मनोबल बढाया।
कार्यक्रम का आयोजन शक्ति सिंह कार्यवाहक कमांडेंट, 59वी वाहिनी सशास्त्र सीमा बल के तत्वाधान में किया गया। कार्यवाहक कमांडेंट 59वी वाहिनी ने बताया कि यह रैली 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई , सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था इस दिन हम प्रथम उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के संघर्षो और बलिदानों को याद करते हुए देश के एकता की अखंडता के प्रति लोगो को जागरूक कराते है एवं लोगो को आपसी सद्भावना बढ़ाने एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का संदेश प्रसारित करने के साथ ही उनमे देशभक्ति की भवना जागृत की गई | इन कार्यक्रमों द्वारा समाज से जुड़े हुए सभी वर्गों खासकर युवाओं को जोड़कर राष्ट्रीय एकता की भवना को और मजबूत करने का काम किया गया। कार्यक्रम के दौरान शेखर बजाज उप कमांडेंट, अभिनव कश्यप उप कमांडेंट, हिमांशु दुबे उप कमांडेंट, निरीक्षक (सा.) नागेन्द्र कुमार एवं समस्त बलकर्मियों के साथ ग्रामीण व युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed