रिपोर्ट :राजेश गुप्ता
वाराणसी।दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पूरे दिन मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष प्रमुख मुख्‍य विद्युत इंजीनियर श्री सुशील कुमार श्रीवास्‍तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री शिशिर दत्त, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री रणविजय, प्रधान वित्त सलाहकार श्री नीरज वर्मा, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार, प्रमुख मुख्‍य इंजीनियर श्री विनोद बमपाल, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री रणवीर सिंह चौहान, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकांत यादव एवं कर्मचारियों के साथ प्रशासन भवन के प्रांगण में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया।

इसके बाद महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने परेड की सलामी ली एवं निरीक्षण किया जिसमे रेलवे सुरक्षा बल, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने भाग लिया। परेड में सम्मिलित सभी टुकडियां अपने-अपने युनिफॉर्म में बेहद ही आकर्षक लग रही थी। इसके उपरांत महाप्रबंधक महोदय द्वारा बनारस रेल इंजन कारखाना के उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अनुवादक श्री अमलेश श्रीवास्तव एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक अधिकारी श्री पियूष मींज ने किया।
एकता दिवस के अंतर्गत सर्वप्रथम बरेका में 31 अक्टूबर प्रातः 7:00 बजे कार्मिक विभाग के सम्पादन में महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने हरी झंडी दिखाकर “रन फॉर यूनिटी” का शुभारंभ कर रवाना किया जोकि गोल्फ कोर्स से शुरू होकर पूर्वी कॉलोनी होते हुए बास्केट बॉल कोर्ट पर समाप्त हुई। “रन फॉर यूनिटी” में बरेका के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी, सेन्ट जॉन्स एमबुलेन्स ब्रिगेड, नागरिक सुरक्षा संगठन एवं भारत स्काउट एण्ड गाइड के सदस्यों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *