न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
लखनऊ: 01 नवम्बर 2023
दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रोस्थेटिक्स व ऑर्थाेटिक्स दिवस के उपलक्ष्य में योगेश्वर ऋषिकुल इंटर कलेज मेहदीगंज, राजाजीपुरम लखनऊ में दिव्यांगता पुर्नवास एवं प्रोस्थटिक्स व ओर्थाेटिक्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में दिव्यांगता, प्रारंभिक पहचान और हस्तक्षेप, कृत्रिम अंग व प्रत्यंग पुनर्वास के बारे में कक्षा 11 वे 12 वी के विद्यार्थियों को संत प्रकाश गौतम, सहायक आचार्य व उनके टीम द्वारा जानकारी प्रदान की गयी तथा दिव्यांगता व पुर्नवास के क्षेत्र में स्नातक शिक्षा व कार्य हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इसके अतिरिक्त दिव्यांगता के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान के लिए विद्यार्थियों का पैर तथा रीढ़ का परीक्षण भी किया गया तथा जिन विद्यार्थियों में प्रारंभिक लक्षण दिखाई दिये, उन्हें कृत्रिम अंग व पुर्नवास केन्द्र लखनऊ में उपलब्ध सुविधाओं को निःशुल्क उपचार प्रदान किये जाने हेतु आमंत्रित किया !
उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रो0 (डॉ0) आर0 आर0 सिंह अधिष्ठता विशेष शिक्षा संकाय के मार्गदर्शन तथा एवं डॉ रणजीत कुमार, कार्यशाला प्रबंधक, कृत्रिम अंग व पुर्नवास केन्द्र, डॉ0 शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के समन्वयन में किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित श्री योगेश्वर ऋषिकुल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ0 जी0 के0 मिश्रा द्वारा विद्यार्थीयों के समावेशी शिक्षा पर जानकारी साझा किए एवं कॉलेज के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।