बदायूँ : 04 नवम्बर। जिलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश के अनुपालन में आज 04 नवम्बर को आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प्ए सी0एल0 यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन की टीम द्वारा स्थान-रजी चौक बदायूॅ स्थित खाद्य कारोबारकर्ता रक्षपाल पुत्र रामविलास निवासी-ग्राम करनपुर बेलाड़ाडी तहसील दातागंज जनपद बदायूॅ द्वारा ई-रिक्शा से बिक्रय हेतु ले जा रहे खोया का निरीक्षण किया।

इस वाहन में खाद्य पदार्थ-खोया (लगभग 100 कि0ग्रा0) प्लास्टिक की बोरियों में बिक्री हेतु रखा पाया गया, निरीक्षणोपरान्त खोया में मिलावट का संन्देह होने पर वास्ते जॉच हेतु खोया का 01 नमूना नियमानुसार संग्रहित किया गया तथा शेष खोया को जो मानक उपभोग हेतु उपयुक्त नहीं था को नष्ट करा दिया गया। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 25,000 रूपये है निरीक्षणोपरान्त स्थान बाजार दातागंज स्थित बिक्रेता अमित कश्यप से खाद्य पदार्थ-राग गोल्ड रिफायन्ड पॉमोलीन ऑयल का 01 नमूना जॉच हेतु संग्रहित किया गया।

इस प्रकार कुल 02 नमूने वास्ते जॉच हेतु संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प्ए श्री सी0एल0 यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी0के शुक्ल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण शहाबुद्दीन, श्री भूपेन्द्र सिंह एंव देवकान्त मौजूद रहे।

✒️ Alok Malpani Editor in chief MD News Bareilly Zone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *