नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया-2023 में उत्तर प्रदेश के 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश एवं लूलू समूह के मध्य एमओयू (सहमति पत्र) शुक्रवार को हस्ताक्षरित किया गया।
वर्ल्ड फूड इंडिया-2023 में श्री मनोज कुमार सिंह कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव, खाद्य प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश एवं लूलू ग्रुप के डायरेक्टर के मध्य एमओयू साइन किया गया। इस अवसर पर लूलू ग्रुप के फाउन्डर और चेयरमैन युसुफ अली, उत्तर प्रदेश उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक डा० अतुल कुमार सिंह सहित विभाग के अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। यह जानकारी उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश के प्रभारी निदेशक, डा0 अतुल कुमार सिंह द्वारा दी गयी है।


डा0 अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के विजन के अनुरूप व उपमुख्यमंत्री/मंत्री ग्राम्य विकास एवं खाद्य प्रसंस्करण केशव प्रसाद मौर्य नेतृत्व व निर्देशन में उत्तर प्रदेश उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग बेहतर कार्य कर रहा है और किसानो के उत्पाद को अधिक से अधिक प्रसंस्करण कराने को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग और संयुक्त अरब अमीरात के रिटेल लूलू ग्रुप के मध्य हुए इस 03 साल के समझौते के बाद लूलू ग्रुप उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा कृषि उत्पाद, सब्जियों एवं फलों का निर्यात करेगा तथा इन उत्पादों को संयुक्त अरब अमीरात की अपने हाइपरमार्केट के माध्यम से बिक्री करेगा। इसके अलावा लूलू ग्रुप उत्तर प्रदेश के किसानों की उत्पादन क्षमता को भी बढ़ाने काम करेगा, इससे उत्तर प्रदेश के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि लूलू ग्रुप के साथ हुए इस एमओयू से प्रदेश के किसानों को उत्पाद एवं निर्यात में काफी बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश की कृषि उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी तथा किसानों को आपने उत्पाद का सही मूल्य मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *