गोरखपुर: दिनांक:08 नवंबर 2023

गोरखपुर:यूनिसेफ द्वारा सहायतित एवं एक्शनएड द्वारा संचालित नई पहल बाल संरक्षण परियोजना के अंतर्गत विकास खण्ड खोराबार मुख्यालय पर बाल अधिकारों को सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न समितियों (बाल संरक्षण समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं पंचायत) को सक्रिय करने एवं बच्चों के नेतृत्व विकास हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यशाला का सञ्चालन जिला समन्वयिका समीक्षा यादव ने किया I आपने संस्था का परिचय देते हुए परियोजना के उद्देश्यों एवं कार्यों से अवगत कराया I जिला समन्वयिका द्वारा बताया गया कि यदि लड़कियां नियमित शिक्षा ग्रहण करेंगी और अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी तो उनका भविष्य उज्ज्वल होगा और वे बाल विवाह, और बाल श्रम में लिप्त नहीं होंगी । कार्यशाला में किशोरियों और महिलाओं से सम्बंधित सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों-यथा मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य एवं वीमेन हेल्पलाइन नंबर 1090, छात्रवृत्ति योजना, मिशन वात्सल्य, किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ केंद्र , डाक घर, पुलिस चौकी तथा बैंक आदि के बारे में जानकारी दी गई I परियोजना के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से जनपद गोरखपुर के चयनित 2 विकास खण्डों में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तक आम जनमानस की पहुंच को सुनिश्चित करना और किशोरियों के सशक्तिकरण हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं I विगत 1 महीने में ग्राम पंचायतों में किशोरी समूहों को गठित कर उन्हें उन्हें सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे-कन्या सुमंगला योजना, स्कॉलरशिप स्कीम्स, श्रम पंजीयन, बाल श्रमिक विद्या योजना, दिव्यांग पेंशन योजना की जानकारी देकर किशोरियों को जागरूक किया गया ।


उक्त कार्यशाला में खण्ड विकास अधिकारी, खोराबार आरिफ अख्तर ने बताया की महिलाओं एवं किशोरियों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को लेकर सरकार द्वारा मिशन शक्ति के माध्यम में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में एक्शनएड द्वारा संचालित बाल संरक्षण परियोजना में किशोरी समूहों का गठन एवं सरकारी योजनाओ पर किया जा रहा जागरूकता अभियान अत्यंत सराहनीय है । थाना खोराबार से हेड कांस्टेबल लोकनाथ सिंह एवं साथ में चार महिला कांस्टेबल ने महिला एवं किशोरी बालिकाओं से संबंधित विभिन्न क़ानूनों यथा- घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, पॉस्को, बाल विवाह प्रतिषेध, बॉल श्रम वीमेन पॉवर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, वन स्टॉप सेंटर 181, स्वास्थ सेवा हेल्पलाइन नंबर 102 की उपयोगिता के बारे में बताया । ग्राम प्रधान संगीता देवी , कंपोजिट विद्यालय जंगल चौरी प्रधानाध्यापक रुक्मिणी देवी और सचिव प्रवीण चंद्र ने किशोरियों की नेतृत्व क्षमता को विकसित करने एवं समूचे पंचायत को बाल विवाह एवं बाल श्रम मुक्त बनाने का संकल्प लिया ।
कार्यशाला में 30 किशोरियों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अन्य हितधारकों ने प्रतिभाग किया । किशोरीं बालिकाओं द्वारा गीत के माध्यम से मासिक धर्म, दहेज प्रताड़ना एवं अपने हक की बात की गई I किशोरियों ने बताया कि एक्शनएड की परियोजना से जुड़ कर उन्होंने बहुत कुछ सीखा है ।
अंत में जिला समन्वयिका समीक्षा यादव द्वारा बताया गया कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य किशोरी बालिकाओं को सशक्त कर बाल श्रम, बाल विवाह को ख़त्म करना है । सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव को सुनिश्चित करना है, बच्चियों पर होने वाले अपराध पर अंकुश लगाना, पुलिस व अन्य हितधारकों का सहयोग लेकर बाल तस्करी, बाल श्रम को ख़त्म करना है और विशेषकर जनसहभागिता के माध्यम से बच्चियों की चुप्पी तोड़ना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *