संवाददाता:_ मोहम्मद फैजान

स्योहारा। मदरसा अनवारूल उलूम मोहल्ला पटवारियान मैं शायर अल्लामा इकबाल के यौमे पैदाइश के अवसर पर उर्दू दिवस मनाया गया। इस मौके पर मदरसे में उर्दू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने नाते कलाम बयान उर्दू शायरी करते हुए प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
प्रोग्राम का संचालन तनवीर व अध्यक्षता अनवार अहमद नूर ने की मुख्य अतिथि जव्वार अहमद रहे। बच्चो के बीच उर्दू मुकाबला नाअत मुकाबला हुआ जिसमे हिफ्जा को कुरान पाक की तिलावत के लिए रूफी को ब्यान,शाहजेब को नात ओर आयत को शायरी के लिए पुरस्कृत करते हुए सभी का हौसला अफजाई किया। अनवार अहमद नूर शायर अल्लामा इकबाल की हालाते जिंदगी पर रोशनी डालकर उर्दू की अहमियत बताई। अध्यापक तनवीर अहमद ने बच्चों के रोशन मुस्तकबिल के लिए उर्दू की अहमियत पर रोशनी डाली व सभी बच्चो को उर्दू सिखाने के लिए अतिरिक्त कक्षा चलाने की घोषणा की। मुख्य अतिथि जब्बार अहमद ने सभी बच्चो को उर्दू सिखाने के स्टाफ से गुजारिश की व सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की दुआ की।
प्रोग्राम को सफल बनाने में अनवार अहमद, तनवीर अहमद ,शीना परवीन, फरहान अहमद,फिजा परवीन आदि स्टाफ का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed