रिपोर्ट नसीम अहमद

स्योहारा। उपनिदेशक पंचायत मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद के निर्देशन में जनपद बिजनौर के ब्लॉक स्योहारा सभागार में पी आर आई एवम एस एच जी कन्वर्जेंस हेतु राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी,ए0डी0ओ0 पंचायत करूणा चौहान,सीनियर फैकल्टी सत्येंद्र शर्मा, राज्य प्रशिक्षक कुलवीर सिंह, नरेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।
सीनियर फैकल्टी सतेंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि सतत विकास के लक्ष्य में गरीबी उन्मूलन एक मुख्य लक्ष्य है इस हेतु स्वयं सहायता समूह प्रत्येक वर्ष गरीबी उन्मूलन के लिए ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना का निर्माण करती है यही वीपीआरपी अब ग्राम पंचायत की ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल की जाएगी जो की गांव के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। राज्य प्रशिक्षक कुलवीर सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत की 6‌ सीमितियो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षक नरेन्द्र कुमार ने पंचायती राज व्यवस्था व सरकार द्वारा जन कल्याण योजनाएं के बारे में बताया। प्रशिक्षण मे विकासखंड स्योहारा के ग्राम प्रधान एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य द्वारा भाग लिया गया। प्रशिक्षण खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत करूणा चौहान,सीनियर फैकल्टी सत्येंद्र शर्मा, प्रशिक्षक कुलवीर सिंह, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image