हरदोई। पुलिस महकमें के मुखिया मतलब एसपी राजेश द्विवेदी हर दिन लॉ एंड आर्डर को परखने के लिए पैदल घूम रहें हैं। गोपामऊ की गलियों में घूम-घूम कर वहां कोने-कोने का हाल परखा। साथ ही दुकानों पर जा कर दुकानदारों से सीधी बात करते हुए उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी जुटाई।एसपी राजेश द्विवेदी ने टड़ियावां थाने की पुलिस चौकी गोपामऊ पहुंच कर वहां का हाल जाना। नवरात्र और रमज़ान के चलते एसपी हर दिन किसी न किसी थाना इलाके का हाल परख रहे हैं। गोपामऊ की गलियों में पैदल घूमते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था को जाना और समझा। उन्होंने दुकानों पर पहुंच कर वहां दुकानदारों से पुलिस की गश्त और पिकेट ड्यूटी के बारे में जानकारी ली। एसपी श्री द्विवेदी ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे। इस दौरान टड़ियावां एसएचओ राजदेव मिश्रा से कहा कि लॉ एंड आर्डर से खिलवाड़ करने वाले किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी। पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल बना रहे,इसका भी ख्याल रखना ज़रूरी है।.फोटो- ज्योति कंप्यूटर प्वाइंट अमित गुप्ता से बात करते एसपी डा. राजेश द्विवेदी 👇 Post Views: 296 Share this:Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to share on X (Opens in new window)Click to share on LinkedIn (Opens in new window)Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window)Click to print (Opens in new window) Post navigation नमो नमो मोर्चा भारत गोंडा के कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र में हिन्दू नववर्ष पर रैली का आयोजन किया गया बाल श्रमिक विद्या योजना के अन्तर्गत जनपद बदायूँ में 61 कामकाजी बच्चों को लाभान्वित किये गये