🔵पीड़ित परिवार ने लगाया जी आर पी पुलिस के द्वारा मारपीट का आरोप ! न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पीड़ित परिवार !

खबर जनपद चित्रकूट से हैदिनांक 24/12/2023 को ग्राम पंचायत छीर का पुरवा जिला सतना ओम नारायण पुत्र शिवगनेश किसी कारणवश अपने घर वालों से नाराज होकर कर्वी चित्रकूट चला आया था खोजबीन हेतु ओमप्रकाश पुत्र सुरेश प्रसाद वह धनराज पुत्र रामस्वरूप निवासी वरूवा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट औरजहां रेलवे स्टेशन चित्रकूट धाम कर्वी पहुंचे और खोजबीन करने लगे के जीआरपी पुलिस इंस्पेक्टर त्रिपुरेश कौशिक व उनके साथ पांच अन्य कर्मचारियों के द्वारादोनों लड़कों से पूछताछ करने लगे और उनसे प्लेटफार्म टिकट मांगा टिकट न होने पर चार्ज रूप में ₹2000 माँग किये पैसा देने से मना किया तो उनकी जाति पूछी गई जब उन्होंने जवाब में देते हुए कहा कि साहब हमारी जाति चमार है हमारे पास पैसा नहीं है हम अपने भाई को खोजने आए थे इंस्पेक्टर पांच अन्य कर्मचारियों द्वारा दलित युवाओं को बेरहमी से मारा पीटा गया युवाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है कूट जिला चिकित्सालय में युवाओं का इलाज चल रहाहै!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image