जनपद — सिद्धार्थनगर
रिपोर्ट — सूरज गुप्ता

जोगिया/सिद्धार्थनगर। खंड विकास जोगिया के ग्राम पंचायत दोहनी व ग्राम पंचायत हडकौली में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन दोहनी ग्राम प्रधान आकीला खातून, प्रधान प्रतिनिधि जमील अहमद व हडकौली ग्राम प्रधान नसीम अहमद द्वारा आयोजित हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही रहे। जिसके नोडल अधिकारी शिव बहादुर रहे। विद्यालय के छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत गीत ,सरस्वती वंदना से किया गया। विधायक श्याम धनी राही द्वारा आवास लाभार्थी को चाभी का प्रतीक दिया गया। भारत संकल्प यात्रा के एलईडी बैन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह एलईडी बैन जो गांव गांव में जा रही है यह मोदी की गारंटी है। विकास से अब कोई गांव दूर नहीं रहेगा हर व्यक्ति को सभी सरकारी सुविधा मिलेगी बाल विकास एवं पुष्टाहार, गैस एजेंसी, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जल निगम के स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया तथा वहां उपस्थित सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया उक्त कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार के स्टाल पर विधायक श्याम धनी राही के द्वारा गोद भराई व बच्चो को अन्नप्राशन कराया गया। चौपाल में उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रमुख योजनाओं के बारे में बताया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि यह भारत का अमृतकाल चल रहा है और आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि हमारी डबल इंजन की सरकार गांव में जा कर योजनाओं का लाभ पात्रों तक उनके घर पहुंचा रही है तथा गांव में चौपाल लगाकर सभी को योजनाओं का लाभ दिला रही है।जो पात्र है किन्ही कारणों से छूट गए हैं उनका उसी गांव में ही चयन करके तुरंत रजिस्ट्रेशन करा रही है ताकि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके आज मोदी है तो गारंटी है जो हमारे देश के प्रधानमंत्री कहते हैं उसको पूरा करने का कार्य करते हैं आपके गांव में आपके विधायक आप सबकी समस्याओं को सुनने के लिए तथा योजनाओं का लाभ बताने के लिए स्वयं आते है भाजपा मंडल महामंत्री सतीश चन्द्र चौबे ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से महत्वपूर्ण कोई कार्यक्रम नहीं है सभी अधिकारी आपके गांव में है। भाजपा मंडल मंत्री आकाश चौहान ने कहा कि हमारी सरकार की जो भी योजनाएं आयी चाहे वह सौभाग्य योजना के अंतर्गत कनेक्शन की बात हो या पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत हर घर में बिजली पहुंचाने की बात हो सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचा है ताकि आपको सरकार की योजनाओं के लिए कहीं जाना ना पड़े अधिकारी गांव में आकर उन योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचावे, चाहे उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन की बात हो या किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की बात हो जो पात्र हैं उनको सभी योजनाओं का लाभ मिले कोई भी गरीब परिवार सरकार की किसी भी योजनाओं से वंचित न रहे चाहे वह वृद्धा पेंशन हो विधवा पेंशन हो या आवास हो या पात्र गृहस्थी के तहद राशन देने का कार्य हो यदि वह पात्रता की श्रेणी में आता है तो उसे सरकार के सभी योजनाओं का लाभ मिले।विधायक श्याम धनी राही ने उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाया ,इस अवसर पर ग्राम पंचायत दोहनी मे सचिव परमात्मा यादव, एडीओ आईएसबी शिव बहादुर, पंचायत सहायक खान नजमा, लेखपाल दीपक कुमार, व ग्राम पंचायत हडकौली मे भी एडीओ आईएसबी शिव बहादुर, सचिव परमात्मा यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीता पांडे सहायिका फूल कुमारी, आंगनबाड़ी सहायिका सरिता, सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी क्षेत्रीय गांव की जनता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image