*।* संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,सहसपुर (बिजनौर)। सहसपुर में मुख्य मार्ग पर कई दशकों से कब्रिस्तान की भूमि पर बनी 18 दुकानों को राजस्व विभाग ने पुलिस बल की मदद से सील कर दिया। उसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। शनिवार की दोपहर तहसीलदार धामपुर पवन कुमार शर्मा, हल्का लेखपाल अनिल कुमार पुलिस बल के साथ सहसपुर पहुंचे।जहां पर गाटा संख्या 355 पर बनी 18 दुकानों को सील कर दिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से सभी दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। बताया गया कि उक्त भूमि कब्रिस्तान में दर्ज है। बताया जा रहा है कि पिछले लगभग 40 वर्ष से भी अधिक समय से उक्त जमीन पर दुकानें बनाकर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा था। इस दौरान दुकानदारों ने राजस्व विभाग की कार्रवाई पर नाराजगी जताई। स्थानीय दुकानदार मो. आजम, फहीम अहमद, मो. उमर, मो. एहतेशाम, नसीम अहमद आदि का कहना है कि 1960 से उनकी दुकानें बनी हुई हैं। मुंसफी नगीना, न्यायालय बिजनौर व उच्च न्यायालय इलाहाबाद में मुकदमा विचाराधीन है। उन्होंने इस कार्रवाई को गलत बताया है।18-20 दुकानें कब्रिस्तान की भूमि पर बनी हुई है। जिसका गाटा संख्या 355 है। ये सभी दुकानें एक व्यक्ति द्वारा कब्ज़ायी हुई हैं जो सभी दुकानदारों से किराया वसूलता है। इस संबंध में न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। न्यायालय से निर्णय आने तक सभी दुकानों को सील कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *