ब्यूरो रिपोर्ट इन्द्र जीत सिंह वर्मा बाराबंकी

फतेहपुर-बाराबंकी।नव वर्ष के शुभ अवसर पर नव चेतना संघ संस्थापक राजेश वर्मा ने कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के गुरुसेल स्थित मौनीदास बाबा आश्रम पर नवचेतना संघ द्वारा कंबल एवं सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें श्री वर्मा ने क्षेत्र के सैकड़ो गरीब लोगों को ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरण किया। राजेश वर्मा ने सभी लोगों को नव वर्ष की बधाई दी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों की मदद करना उनके हालातो को समझने वालों पर ईश्वर हमेशा खुश होता है ठंड में समाज के गरीबों वंचित असहाय बेसहारा लोगों का ख्याल रखना चाहिए ।

समाजसेवी डॉ राम शंकर वर्मा, कहा कि गरीबों एवं असहाय लोगों की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा है। कम्बल वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गुरु सेल, मसूदपुर , इज्जत पुर , मोहम्मदीपुर, धाधौरा ,धाधौरी , ज्यौवली औरंगाबाद मोहम्मदपुर खाला, सेवली , सढेमाऊ ,मीरा मऊ उजवरा, सिहाली , चितापुरवा , दानपुरवा , सिकोहना , बुढ़नपुर, मरौचा, आदि गांवों के सैकड़ों लोगों को कम्बल दिया गये । गणमान्य लोगों में रामशंकर मीरामऊ , ग्राम प्रधान गुरु सेल अंशु वर्मा, ग्राम प्रधान सिंहली अभय सिंह पटेल,ग्राम प्रधान विपिन वर्मा बायलमऊ, कमलेश ग्राम प्रधान इज्जतपुर, पूर्व प्रधान सेवली धीरेंद्र वर्मा,नव चेतना संघ के फतेहपुर ब्लॉक के संयोजक इंद्रजीत वर्मा ,सूरतगंज ब्लॉक के संयोजक समर सिंह, रामनगर से अमर सिंह वर्मा अनिल गुप्ता, देवा ब्लॉक से भूपेंद्र सिंह , निंदूरा ब्लॉक के संयोजक अशोक वर्मा, नवचेतना संघ युवा शक्ति के संयोजक शुभ सिंह, मौनीदास बाबा आश्रम के महंत कन्हैयादास,रामसिंह सुल्तानपुर, जयकरण कसियापुर,रामशंकर बड़ेला ,रामचंद्र वर्मा जगदीशपुर, सुरेंद्र नरैनापुर, संदीप सरैयां दलजीत, शिवराज चित्तापुरवा, समाजसेवी एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मन्नू खान,अजीत विश्वकर्मा,सोलर चौहान, अब्दुल जब्बार ,विनय इज्जतपुर आदि सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *