ब्यूरो रिपोर्ट इन्द्र जीत सिंह वर्माफतेहपुर बाराबंकी…विकास क्षेत्र के मसूदपुर गांव में ब्रह्मचारी बाबा के स्थान पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन समस्त ग्राम वासियों द्वारा किया जा रहा था। जिसमें कथा वाचक पं0 अनीत शास्त्री जी के मुखारविंद से कथा कही जा रही थी। जिसमें पांच दिवस की दूसरी बेला में कथावाचक पंडित अनीत शास्त्री ने कहा कि धर्मशास्त्र के अध्ययन से मानव जाति का कल्याण होगा श्री राम कथा हम सभी को मर्यादा व संस्कार के गुणों को सिखाती है कथा व्यास ने सतयुग में भगवान शंकर की ओर से माता सती के लिए शंका प्रकट करने और भगवान राम की परीक्षा लेने की कथा को भी काफी रोचक ढंग से सुनाया कहा कि भगवान शिव के विवाह जैसा विवाह भूत भविष्य या वर्तमान में कभी नहीं हो सकता। श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे राजेश वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता / पूर्व सांसद प्रतिनिधि नव चेतना संघ संस्थापक ने कथा का श्रवण पान कर आरती की और प्रसाद ग्रहण किया। श्री वर्मा ने कथा वाचक पं0 अनीत शास्त्री जी को कम्बल देकर सम्मानित किया । साथ में पहुंचे भूपेन्द्र कुमार वर्मा नव चेतना संघ जिला मीडिया प्रभारी , इन्द्र जीत सिंह वर्मा पत्रकार ब्लाक संयोजक नव चेतना संघ, ग्राम अध्यक्ष जयकेश वर्मा, सुरेन्द्र कुमार, मंशा राम वर्मा, मुकून्दी लाल प्रेम चन्द्र वर्मा, ब्रजेश कुमार वर्मा, भूपेंद्र वर्मा, फूल चन्द्र वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।