*बहुआयामी समाचार से नागेन्द्र प्रजापति ब्यूरो चीफ प्रयागराज की खास खबर**

*गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों किया जायेगा आयोजन जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में गणतंत्र दिवस के आयोजन के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस को आकर्षक एवं गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किए जाने के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित किए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयाध्यक्षों के द्वारा प्रातः 08ः30 बजे झण्डारोहण, झण्डा अभिवादन, राष्ट्रगान गायन कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिलाधिकारी ने कम्पनीबाग स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल, ऐतिहासिक नीम का पेड़, चौक शहीद स्थल, स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल परिसर स्थित शहीद रोशन सिंह के मूर्ति स्थल, कलेक्टेªट परिसर स्थित शहीद लालपद्यमधर मूर्ति स्थल व महापुरूषों की अन्य स्थलों पर स्थित मूर्तियों, मुख्यमार्गों पर साफ-सफाई का कार्य नगर निगम को व चौराहों पर लाइटिंग का कार्य प्रयागराज विकास प्राधिकरण को कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अपर नगर आयुक्त व जिला पंचायतराज अधिकारी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वृहद साफ-सफाई अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए है। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों में झण्डारोहण के पश्चात ‘‘मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी’’ मतदाता जागरूकता सम्बंधी कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित कराये जाने के लिए कहा है।बैठक में प्रयाग व्यापार मण्डल, सिविल डिफेंस, जिला महिला व्यापार मण्डल, गुरू सिंह सभा के पदाधिकारियों से विगत वर्षों में उनके द्वारा कराये गये आयोजनों के बारे में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने इस बार उनके द्वारा कौन-कौन से आयोजन किए जायेंगे, की जानकारी प्राप्त की। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा चयनित अल्लापुर मलिन बस्ती की साफ-सफाई कराकर वहां पर स्वास्थ्य शिविर के आयोजन व विगत वर्षों की भांति आयोजित होने वाली क्रास कंट्री रेस के आयोजन के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने डीपीआरओ, डीडीओ, वीडीओ के निर्देशन में ग्राम पंचायतों में साक्षरता को बढ़ावा देने, अस्पृश्यता को दूर करने व धर्म-जाति, रंग के भेदभाव मिटाने आदि के कार्यक्रमों के आयोजन व सभी ग्राम सभाओं में साफ-सफाई अभियान चलाने हेतु कहा है। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज, अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति श्री जे0पी0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह, अपर नगर आयुक्त, सिविलि डिफेंस से चीफ वार्डेन श्री अनिल कुमार, प्रयाग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री राना चावला, जिला महिला व्यापार मण्डल की जिलाध्यक्ष अवंतिका टण्डन, गुरू सिंह सभा के सचिव श्री सुंदरप्रीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image