जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज के साथ संबंधित अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण पाइप पेयजल योजना की बैठक कैम्प कार्यालय पर आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी को इस योजना का लाभ मिले।
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में “जल जीवन मिशन“ कार्यक्रम के अन्तर्गत नयी पाइप पेयजल योजनाओं के निर्माण हेतु राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ द्वारा सूचीबद्ध फर्म मै० पी० एन०सी० इन्फाटेक प्रा० लि०-एस०पी०एम०एल० ज्वाइंट वैनचर, आगरा को जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा 346 ग्राम पंचायतों के 501 राजस्वों ग्रामों की सूची आवश्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध करायी गयी थी। पूर्व में फर्म द्वारा प्रेषित 214 नग ग्राम पंचायतों के 316 राजस्व ग्रामों के पाइप पेयजल योजना के प्राक्कलन को जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, द्वारा अनुमोदनुपरान्त राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ को प्रेषित किये जा चुके हैं। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ को प्रेषित डी०पी०आर० के सापेक्ष राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति द्वारा 147 नग ग्राम पंचायतों में 216 राजस्व ग्रामों की पाइप पेयजल योजनाओं के प्राक्कलन को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।
इसके अतिरिक्त सूचीबद्ध फर्म द्वारा 33 ग्राम पंचायतों के 49 राजस्व ग्रामों की पाइप पेयजल योजनाओं के प्राक्कलन खण्ड को उपलब्ध कराये गये हैं। उक्त सभी 33 नग प्राक्कलनों को खण्ड स्तर पर “जल जीवन मिशन“ कार्यक्रम की गाइड लाइन्स एवं समय- समय पर शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के अनुरूप परीक्षण कर सक्षम स्तर से 31 नग (02 नग प्राक्कलन की लागत 05 करोड़ से अधिक है) तकनीकी स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है। इन 33 नग प्राक्कलनों में से 07 नग प्राक्कलन, जिनमें रोड कटिंग एवं पुर्ननिर्माण की लागत, वितरण प्रणाली की लागत से 35 प्रतिशत से अधिक है, का सत्यापन भी कमेटी द्वारा गठित कर लिया गया है। पूर्व में समपन्न जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन डी०पी० आर० (19 नग) जिनमें रोड कटिंग एवं पुर्ननिर्माण की लागत, वितरण प्रणाली की लागत से 35 प्रतिशत से अधिक है, सत्यापन हेतु रोकी गयीं थीं, जिनका सत्यापन करा लिया गया है। सत्यापन में प्राक्कलन में प्रस्तावित रोड कटिंग एवं पुर्ननिर्माण का कार्य स्थलीय वास्तिविकता के अनुरूप ही पाया गया है। सलग्न सूची अनुसार डी०पी०आर० जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के सम्मुख अनुमोदनार्थ प्रस्तुत हैं। प्रत्येक योजनान्तर्गत 01 नग शिरोपरि जलाशय, 01 नग ट्यूववैल, पाइप लाइन, गृह संयोजन, पम्प हाउस, स्टॉफ क्वार्टर, सोलर पैनल एवं तत्सम्बन्धी कार्य प्रस्तावित है।
डीएम ने निर्देश दिए कि कार्य गुणवत्तापूर्वक समय से पूर्ण किए जाए। उन्होंने कहा कि कार्य का सत्यापन ग्राम प्रधान सचिव के माध्यम से भी कराया जाए। चयनित प्रत्येक गांव में युद्धस्तर पर कार्य किया जाए। टीमें बढ़ाकर कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। समस्त कराए गए कार्यों का प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाएगी।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं