रिपोर्ट:इंद्रजीत वर्मा(ब्यूरो बाराबंकी)

🔵एसडीएम की अमर्यादित से लोगों मे आक्रोश, हिंदी पत्रकार एसोसिएशन ने एसडीएम के खिलाफ खोला मोर्चा

बाराबंकी ।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रख्यात गांधीवादी चिंतक एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी राजनाथ शर्मा पर एसडीएम सदर विजय कुमार त्रिवेदी द्वारा अपमानजनक टिप्पणी किये जाने से लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है। हिंदी पत्रकार एसोसिएशन ने सदर एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भूमाफियाओं के दबाव में काम करने वाले सदर एसडीएम के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की।गौरतलब है कि शुक्रवार को एसडीएम न्यायालय पर एक जमीन के विवाद में हो रहे अवैध कब्जे को रोकने की शिकायत करने अधिवक्ता बलराम सिंह के साथ पहुंचे मृत्युंजय शर्मा और अन्य संभ्रांत व्यक्तियों के समक्ष एसडीएम सदर विजय कुमार त्रिवेदी ने राजनाथ शर्मा के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी की। आरोप है कि एसडीएम त्रिवेदी ने कथित तौर पर महात्मा गांधी और गांधीवादी राजनाथ शर्मा के बारे में कुछ विवादास्पद बयान दिया और भू माफियाओं का संरक्षण देते हुए बचाव किया था। एसडीएम के बयान की जानकारी होते ही लोगो मे आक्रोश व्याप्त हो गया।शनिवार को हिंदी पत्रकार एसोसिएशन ने बैठक बुलाकर एसोसिएशन के संरक्षक एवं गांधीवादी चिंतक राजनाथ शर्मा पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले एसडीएम के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष पाटेश्वरी प्रसाद ने कहा कि एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी की हालिया टिप्पणियां शर्मनाक है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सार्वजनिक माफी मांगने को कहा। श्री प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र सेनानी और गांधीवादी चिंतक राजनाथ शर्मा जनपद के प्रतिष्ठित व समाजसेवी व्यक्ति है। वह युवा पीढ़ी के प्रेरणास्रोत है। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश व समाज के लिए समर्पित किया। पिछले छह दशक से अधिक समय से वह सार्वजनिक जीवन में सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है। वह कांग्रेस और श्रीमती इंदिरा गांधी के विरुद्ध संघर्ष करते हुए आपातकाल में राजनीतिक बंदी भी रहे और पिछले पांच दशक से गांधीवादी विचारधारा एवम पत्रकारीय लेखन का काम कर रहे हैं।श्री प्रसाद ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रशासन और पुलिस अपने कर्तव्यों को भूल रही है और भू माफियाओं के दबाव में काम कर रही है।’ एसडीएम ने मुख्यमंत्री की नीतियों को प्रभावित करते हुए भूमाफियाओं को संरक्षण दिया है। जो बेहद चिंताजनक है। ऐसी स्थिति में एसडीएम को तहसील सदर से तत्काल हटाया जाए। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला, श्रीनिवास त्रिपाठी, कपिल यादव, मनीष सिंह, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, अब्दुल मुईद, मो तौफीक अहमद, अनिल यादव, मोहम्मद वसीक, मुकेश मिश्रा, वरुण सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट इन्द्र जीत सिंह वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *