जनपद–सिद्धार्थ नगर (यू.पी)
रिपोर्ट–सूरज गुप्ता

सिद्धार्थ नगर – मंगलवार को बीएसए कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के नोडल व नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ए0 के0 शर्मा ने किया उन्होंने सामूहिक विवाह योजना में एक दूजे के होने वाले 709 जोड़ों को आशीर्वाद दिया ए0 के0 शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रदेश में सामूहिक विवाह की योजना बहुत अच्छी पहल है इस कार्यक्रम में 625 जोड़ों का विवाह वैदिक रीति रिवाज के साथ आचार्य ने संपन्न कराया वहीं 71 जोड़ों का निकाह मौलाना ने कराया ।

11 जोड़ों की शादी बौद्ध धर्म के अनुसार हुई सांसद विधायक सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने नव विवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया विवाह समारोह में वर,बधू को ब्लॉक वार अलग-अलग बैठाया गया था इसके लिए सभी नियुक्ति प्रभारी नियुक्त किए गए थे जो की विवाह समारोह में आए हुए जोड़ों के सभी आवश्यक जरूरत का ध्यान रख सके कार्यक्रम में वर,बधू को आशीर्वाद देते हुए जनपद के प्रभारी मंत्री ए0 के0 शर्मा ने इस पहल की बहुत प्रशंसा की ।

डुमरियागंज के सांसद जगदंबा पाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से अब गरीबों को अपनी बेटियों की हाथ पीले करने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा अब बेटियां किसी पर बोझ नहीं होंगी कार्यक्रम को कपिलवस्तु के विधायक विधायक श्याम धनी राही ने भी संबोधित किया जिला अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक जोड़े के बैंक खाते में 35000 रुपए दिया जा रहा है 10000 का सामान भी दिया जा रहा है 6000 रूपये वारात के स्वागत पर व्यय किया गया है जिला प्रशासन की ओर से नव विवाहित जोड़ों को ऊनी कंबल भी प्रदान किया गया।


इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सिद्धार्थ नगर गोविंद माधव, हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जायेन्द्र कुमार ,एस 0डी0एम 0 सदर डॉक्टर ललित कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, उपायुक्त स्वत रोजगार रविशंकर पान्डेय, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर राहुल गुप्ता ,सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *