उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर थाना रोजा अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, के कुशल निर्देशन में श्री सुधीर जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्री अमित चौरसिया क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल प्रयवेक्षण मे चलाये जा रहे अपराध व जुर्म जरायम रोकथाम व वाछिंत अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में थाना रौजा पुलिस टीम द्वारा धारा 307 भा0द0वि0 में वाछिंत अभियुक को अभियोग पंजीकृत होने के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया । को श्री बेचेलाल पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम टोनी थाना रौजा जिला शाहजहाँपुर द्वारा वादी की बहन ईश्वरवती के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर देने के संबंध मे तहरीर दी थी । मामले का तुरंन्त संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी रौजा द्वारा उक्त सम्बन्ध में मु0अ0सं0 40/2024 धारा 307/ 504 भादवि पंजीकृत हुआ था । आज दिनांक 17.01.24 को मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर थाना रोजा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त विजयपाल पुत्र मुन्शीलाल निवासी ग्राम बरतारा थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर को समय करीब 12.45 बजे ग्राम बरतारा स्थित उसके घर से घटना में प्रयुक्त अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करना है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त : –
- विजयपाल पुत्र मुन्शीलाल निवासी ग्राम बरतारा थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर को ।
गिरफ्तारी सम्बन्धित मुकदमा : –
- मु0अ0सं0 40/2024 धारा 307/ 504 व 4/25 A ACT भादवि थाना रोजा जिला शाहजहाँपुर ।
बरामदगी : –
- एक अदद नाजायज चाकू
विवरण पूछताछ अभियुक्त:-
विजयपाल पुत्र मुन्शीलाल निवासी ग्राम बरतारा थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर ने अपने जुर्म की माफी मांगते हुए बताया कि साहब परसों मेरा अपनी पत्नी ईश्वरवती से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था वह मेरी बात नहीं मान रही थी और लगातार बहस कर रही थी तो मुझे गुस्सा आ गया तो मुझसे ये घटना हो गयी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
- प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार
- उ0नि0 इरफान अली
- हे0का0 517 नरेश