संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,

नूरपुर (बिजनौर)। नगरपालिका परिषद के शहीद भगत सिंह सभागार में पालिका अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक बुलाई गई जिसमें पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करते हुए आय व्यय का अनुमोदन पेश किया।साथ ही सर्वसम्मति से करोड़ों रुपये के विकास कार्यों पर मुहर लगी।
बैठक में ईओ संतोष मिश्रा द्वारा नगर में कराए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया। जिसमें चांदपुर तिराहे पर तिरंगा झंडा लगाने व पार्क का सुंदरीकरण करने, रैन बसेरे का संचालन करने, सर्दी में अलाव जलाने के लिए सूखी लकड़ी क्रय करने के अलावा नगर में दो सस्ता गल्ला मॉडल शॉप का निर्माण, चौराहों का नामकरण व मूर्ति स्थापित करने, खसरा संख्या 595 की चहारदीवारी, पेयजल व शौचालय निर्माण, ई-रिक्शा स्टैंड बनाने का प्रस्ताव पास दिया गया। इसके अलावा खसरा संख्या 624 का चिह्नीकरण कराकर चहारदीवारी बनाने, कार्यालय प्रयोग हेतु कंप्यूटर सेट क्रय करने,आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बर्तन क्रय करने, करों की दरों का पुनरीक्षण करने, जीआईएस सर्वे कराने तथा निकाय स्तर की सेवाओं को आनलाइन कराने,मोबाइल शौचालय क्रय करने, बुध बाजार के पास फड़ लगाने वालों के लिए रैलिंग व चबूतरे बनाने, मछली बाजार में मुक्त कराई गई सार्वजनिक भूमि का सौन्दर्यकरण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।
बैठक में कैलाश सिंह, अरविंद, दिनेश कुमार, ऋषभ देव राजा, नीतू, निपेन्द्र कुमार, इंद्रजीत सिंह, गुरमीत, सिराजुद्दीन, मुसर्रत जहां, फहमीदा बेगम, फरीदा खातून, फुरकान अहमद, नसीम, नाजिया परवीन, फरहाना, वसीम, आफ़ताब आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *