संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,
बिजनौर। जिले में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात है और पीएसी के जवान भी मौजूद है। इसके चलते पुलिस अधिकारी रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड व सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान भी चला रहे हैं।
जिलेभर में पुलिस पूरी तरह सतर्कता बरत रही है। एसपी ने ने रामलीला मैदान में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पूरे प्रदेश में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के निमित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में 500 से अधिक छोटे और बड़े कार्यक्रम होंगे। इसको लेकर 21 जनवरी से ही चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल और पीएसी के जवान तैनात है। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि जिले की सुरक्षा आठ सीओ, 25 इंस्पेक्टर, 200 से अधिक दरोगा और एक हजार सिपाही और पीएसी जवान तैनात रहेंगे। तीनों एएसपी लगातार भ्रमणशील रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी शांति व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलेभर के रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, सावर्जनिक स्थान, संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसपी नीरज कुमार जादौन शनिवार रात रामलीला मैदान बिजनौर पहुंचे। उन्होंने वहां रामलीला समिति के पदाधिकारियों से वार्ता की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
उन्होंने बताया कि जिले में अलग-अलग समय पर 39 शोभायात्रा और कलशयात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान शोभायात्रा में भारी पुलिसबल तैनात रहेगा। मंदिरों पर भी पुलिस की निगरानी रहेगी।
रविवार रात 54 स्थानों पर चला चेकिंग अभियान
जिलेभर में पुलिस ने रातभर 54 स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक ट्रेन, 130 वाहन और 145 व्यक्तियों को चैक किया गया। एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने रोडवेज समेत कई स्थानों पर चेकिंग की। एएसपी ग्रामीण भी लगातार क्षेत्र में भ्रमणसील रहे।