रिपोर्ट:गुरदीप सिंह

औरैया – विकासखंड औरैया में आंगनबाड़ी केंद्र सहायिका शशि देवी पर दो आंगनबाड़ी के दो का प्रभार है! आंगनबाड़ी केंद्र एवं आंगनवाड़ी मिनी केंद्र संचालित नहीं किया जाता है !गांव वालों ने बताया करीब वर्ष 2023 में एक बार बाटा गया! उसके बाद आज तकनहीं बाटा गया! फरवरी 2023 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मौत हो गई थी । इसके बाद से केंद्र संचालित नहीं किया गया है। गांव वालों ने बताया की सहायता फर्जी कागजातों से नौकरी कर रही है। इसकी भी जांच कराई जाए ।किसी संस्था अथवा अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को प्रभार सौंप दिया जाए ।तो सही तरीके केंद्र संचालित हो सके ।गांव के दो केंद्र पर पंजीयन कराया गया है।

दोनों केंद्र की सामग्री सहायिका शशि देवी को ही मिलता है। उसको बिक्री कर लिया जाता है। पात्र लोगों तक सामग्री नहीं पहुंच पाती है। आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाली सामग्री प्राप्त हो सके। गेहूं चावल बच्चों के लिए वितरण करने के लिए आया हुआ अभी तक नहीं बाटा गया। आंगनबाड़ी सहायिका से लोगों ने वार्ता की ऊपर से जब सामग्री आती है ।तो क्यों नहीं दी जाती है। तो उसका जवाब था।

अधिकारी हम पर मेहरबान रहेंगे। तब तक आम पब्लिक हमारा कुछ बना बिगाड़ नहीं सकती है ।चाहे जितना चिल्लाती रहो जब मर्जी होगी बाटूंगी ।केवल उसके लड़के ही कागजों पर खाना पूर्ति करते हैं ।आंगनबाड़ी केंद्र, आंगनबाड़ी मिला दो केंद्रों का संचालन सहायिका द्वारा संचालित किया गया जा रहा है। रजिस्टर कार्य उनके लड़के करते हैं। कार्यकत्री कभी आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं जाती है। घर में सामग्री रख ली है ना ही आंगनबाड़ी केंद्र पर न स्कूल में केंद्र का संचालन किया जा रहा है। ग्रामवासियों मैं रमेश राम, प्रकाश जगराम सिंह, सतीश कुमार ,छन्नू ,राज बेटी, राजवती, राम बेटी ,पुष्पा ,केशकली, राम अवतार, अमर सिंह ,अनुरोध ,गीता देवी ,कीर्ति, अनिरुद्ध ,गीता देवी आदि ने उच्च स्तरीय जांच कर ग्राम वासियों एवं कुपोषण बच्चो को न्याय दिलाने का कार्य किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed