कांग्रेस नेताओं सोमवार को अमानीगंज ब्लाक के नगर पंचायत कुमारगंज में भारत जोड़ो न्याय पदयात्रा निकाली। गौरतलब है कि बीते 14 जनवरी से कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी फिर एकबार भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम जनता के बीच पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय पश्चिम बंगाल से बिहार की ओर आगे बढ़ रही है, और फरवरी के दूसरे सप्ताह तक उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। यूपी में राहुल गांधी की यात्रा पहुंचने से पहले प्रदेश की कांग्रेस कमेटी प्रादेशिक भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से जनजागरण करने का काम कर रही है, इसी सिलसिले में अयोध्या जनपद के अमानीगंज ब्लाक में सोमवार को ब्लाक अध्यक्ष तेजबली पांडेय की अगुवाई और कार्यक्रम प्रभारी दिनेश शुक्ला के मार्गदर्शन में पिठला ग्राम सभा के आशा देवी मंदिर प्रांगण से बाजार तक पदयात्रा निकालकर लोगों से संवाद स्थापित किया। यात्रा के पश्चात एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं अयोध्या जनपद के प्रभारी सच्चिदानंद पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी जी के पंच न्याय के विचार के साथ देश का हर नागरिक जुड़ रहा है और उन्हें उम्मीद है कि देश में राहुल गांधी की नेतृत्व में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर उन्हें न्याय मिलेगा। वहीं कार्यक्रम के प्रभारी दिनेश शुक्ला ने कहा कि आज देश का युवा बेरोजगारी से पीड़ित है, मोदी जी ने 2014 में हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जो कि आज विफल नजर आ रहा है।
वहीं ब्लाक अध्यक्ष तेजबली पांडेय ने कहा कि आज किसान परेशान है राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा से उन्हें उम्मीद है की फसलों का उचित मूल्य मिलेगा और उनके साथ न्याय होगा।इस मौके पर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष शिवपूजन पांडेय, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल,छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश शुक्ला युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल तिवारी, सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक शैलेन्द्र पांडेय, पूर्व प्रदेश सचिव करमराज यादव, भगवान शुक्ला, जेबी सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद विकास सिंह विक्की, सभासद संतोष कुमार, सभासद जयचंद, सभासद जगप्रसाद, अंबरीष पांडेय, शिवचंद तिवारी, अमरनाथ पांडेय, साधूराम मौर्या, हेमंत पांडेय, पीयूष सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।