अभी तक की बजट हाईलाइट:- पीएम आवास योजना ग्रामीण: हम 3 करोड़ आवास के लक्ष्य पर पहुंचने वाले हैं, और अगले 5 साल में 2 करोड़ और घर बनाएंगे।- रूफटॉप सोलर योजना से 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक फ्री बिजली पहुंचेगी।- बायो मैन्युफैक्चरिंग के लिए नई स्कीम आयेगी।- राज्यों को टूरिज्म को विकसित करने के लिए लॉन्ग टर्म इंटरेस्ट फ्री लोन दिए जाएंगे।- मिडल क्लास के लिए एक स्कीम आयेगी जिस से वो किराए के घर में रहने के बदले अपना घर बना सकेंगे।- 2014 से 2023 के बीच रिकॉर्ड 596 बिल्लियां डॉलर का एफडीआई निवेश गोल्डन एरा जैसा है।- 75,000 करोड़ का प्रपोजल अगले 50 साल राज्यों को इंटरेस्ट फ्री लोन देने के लिए किया जाएगा जिस से राज्य विकसित होंगे।- सरकार एक हाई पावर कमेटी बनाएगी जो निगरानी करेगी, तेज़ी से बढ़ती जनसंख्या और उस से डेमोग्राफी चेंजेज को और राय देगी।- जुलाई में पूर्ण बजट में सरकार विकसित भारत का रोडमैप घोषित करेगी।2024-25 का फिजिकल डेफिसिट जीडीपी का 5.1% रहने का अनुमान है जो 25-26 में गिरकर 4.5% हो जायेगा।

ByPuneet Shukla

Feb 1, 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *