शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदेश के समस्त ब्लॉको में 18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिए है कि 18 अप्रैल को ब्लॉक कादरचौक, बिसौली एवं उझानी में, 19 अप्रैल को ब्लॉक आसफपुर, अम्बियापुर(बिल्सी) एवं वजीरगंज में, 21 अप्रैल को ब्लॉक सालारपुर(बिनावर), दहगवां एवं सहसवान में, 22 अप्रैल को ब्लॉक इस्लामनगर, उसावां एवं म्याऊँ, 23 अप्रैल को ब्लॉक जगत, दातागंज एवं समरेर में आयोजित किए जाएंगे।

ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों के आयोजन हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा, साथ ही अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए विभाग से सम्बन्धित सेवाओं को उपलब्ध कराते हुए जनसमुदाय को योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायगी, जिसका उद्देश्य है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बन्धित विभिन्न सेवाएं है जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित सेवाएं प्रदान करना एवं प्रचार-प्रसार करना है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाना, मेलों में उपस्थित लोगों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य आई डी कार्ड बनाने की सुविधा देना, स्वस्थ रहने के लिए उच्चतम स्वास्थ्य एवं उचित व्यवहार अपनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करना, रोगों की शीघ्र पहचान हेतु स्कीनिंग/परीक्षण, औषधि एवं जांच सुविधा के साथ आवश्यकतानुसार संबंधित विशेषज्ञ से टेली कंसलटेंसी प्रदान करना, सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है।

18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य प्रत्येक ब्लॉक में स्थित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाई पर एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी जायगी, जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी (संयोजक) के अतिरिक्त सहयोगी विभागों के सम्बन्धित अधिकारी सम्मिलित होंगे। समिति द्वारा स्थानीय सांसद/विधायकों एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए ब्लॉकवार मेले की तिथि निर्धारित की जायगी। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेलों के सफल आयोजन एवं अनुश्रवण हेतु ब्लॉक पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक समिति बनायी जायगी। खण्ड विकास अधिकारी/प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा उक्त समिति में समन्वयक के रूप में कार्य किया जायगा, साथ ही अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी द्वारा भी समिति के सदस्य के रूप में सहयोग प्रदान किया जायगा।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed