बसंत पंचमी का पर्व शिक्षा का पर्व माना जाता है, जो ज्ञान, बुद्धि और कला की देवी सरस्वती को समर्पित है। मान्यता है कि मां सरस्वती ही सम्पूर्ण सृष्टी में वाणी और रचनात्मकता का संचार करती है। सम्पूर्ण धरा पर जो भी विविधता और रचनात्मकता है वो मां सरस्वती के आशीर्वाद से ही संभव है। इसलिए ही बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के पूजन का विधान है। इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 14 जनवरी 2024 दिन बुधवार को मनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें–प्रदेश के माध्यमिक विद्यालय 15 फरवरी से इस समय खुलेंगे।जानिए
बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर बहुआयामी समाचार के सभी पाठकों एवं दर्शकों को ढेरों शुभकामनाएं।
सरस्वती नमस्तुभ्यं, वरदे कामरूपिणी,
विद्यारम्भं करिष्यामि, सिद्धिर्भवतु मे सदा।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें– यूपी पुलिस भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी,यहाँ से करें डाउनलोड…
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार, जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,
बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार।