रिपोर्ट:फैसल ताहिर

शाहजहांपुर।अशोक कुमार मीणा,पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशनुसार, श्री मनोज कुमार अवस्थी,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व श्री पंकज पंत, क्षेत्राधिकारी पुंवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण मे चलाये जा रहे  अभियुक्तो के सत्यापन व अवैध हथियार के दुरूपयोग व बिक्री को रोकने हेतु सघन अभियान के क्रम मे थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर एक अपराधी को नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार।

संक्षिप्त विवरणः-
आज दिनांक 20.02.2024 को थाना पुवायाँ को जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक अमित नाम का व्यक्ति है नवाबपुर गंगा गाँव मे उसके पास नाजायज असलहा है उस असलहा से वह अपने पिता की हत्या फिराक मे घूम रहा है अगर जल्दी की जाये तो वह पकडा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर नवाबपुर गंगा पुल से जिगनिया मुजफ्ता की तरफ करीब 400 कदम की दूरी पर सडक पुख्ता पर एक व्यक्ति को पकड लिया पकडे हुए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो इस व्यक्ति ने अपना नाम अमित पुत्र राजकुमार नवाबपुर गंगा थाना पुवायाँ जिला शाहजहाँपुर बताया जामा तलाशी से इस व्यक्ति के पहनी पैंट की बायी फैट मे घुरसा एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर बरामद हुआ तथा इसी व्यक्ति की पहनी पैट की दाहिनी जेब से एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ इस व्यक्ति से बरामद तमंचा कारतूस के बारे मे लाईसेंस तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहा तथा गलती की माफी मागने लगा इस व्यक्ति को उसके जुर्म धारा 3/25 A Act से अवगत कराते हुए बाकयदा समय 05.20 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्त को थाना पुवायाँ पर लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-

  1. अमित पुत्र राजकुमार नवाबपुर गंगा थाना पुवायाँ जिला शाहजहाँपुर
    पंजीकृत अभियोगः¬¬ –
  2. मु0अ0सं0 124/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
    बरामदगी का विवरण:-
    अभियुक्त अमित पुत्र राजकुमार उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा मय एक कारतूस 315 बोर
    गिरफ्तारी टीम का विवरण:-
  3. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर
  4. उ0नि0 प्रमोद कुमार थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर
  5. हे0का0 180 धीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed