रिपोर्ट:रोहित सेठ
वाराणसी।वाराणसी के नगर निगम कर्मचारी संघ कार्यालय में घरेलू कामगारों का राज्य स्तरीय मंच वाराणसी कि संयोजक माया पांडे एवं मनोज कुमार ने पपत्रकार वार्ता का आयोजन किया पत्रकारों को बताया हम लोग घरेलू कामगारों महिलाओं के द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 21 फरवरी नाटी इमली लेबर विभाग में 1 बजे से 3 तक दर्जनों कामगार महिलाएं अपनी मांगों को लेकर धरना एवं प्रदर्शन करेंगी पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से निशा कुमारी रेणु देवी हंस देवी सुषमा देवी नीतू देवी सरस्वती देवी बीना देवी खुशबू देवी सविता देवी सरस्वती मिश्रा रेखा देवी इत्यादि शामिल रहे ।