ब्यूरो चीफ मोहम्मद अकील लखीमपुर
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 20.02.2024 को थाना नीमगांव पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त 1. नन्हे पुत्र सटल्ले 2. सरुचे पुत्र वंशी सर्वनिवासीगण ग्राम मुडिया थाना नीमगांव जनपद खीरी को मु0नं0 1846-15 राज्यप्रित सियाराम धारा 380 आईपीसी थाना नीमगांव जनपद खीरी व अभियुक्त 3. मतीउल्ला उर्फ कल्लू पुत्र अतीउल्ला निवासी ग्राम सरैया थाना नीमगांव जनपद खीरी को मु0नं0 38-22/अप0सं0 218/21 राज्यप्रति मतीउल्ला उर्फ कल्लू धारा 8/2 NDPS एक्ट थाना नीमगांव जनपद खीरी को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- नन्हे पुत्र सटल्ले निवासी ग्राम मुडिया थाना नीमगांव जनपद खीरी
- सरुचे पुत्र वंशी निवासी ग्राम मुडिया थाना नीमगांव जनपद खीरी
- मतीउल्ला उर्फ कल्लू पुत्र अतीउल्ला निवासी ग्राम सरैया थाना नीमगांव जनपद खीरी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
- उ0नि0 शिव कुमार सिंह थाना नीमगांव जनपद खीरी
- का0 कौशिन्दर थाना नीमगांव जनपद खीरी