नवचेतना संघ के सहभोज कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगआओ राजनीति करें” के नारे के साथ राजनीतिक जागरूकता अभियान

फतेहपुर बाराबंकी विधानसभा कुर्सी क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लॉक सूरतगंज के बुढनापुर गांव में नव चेतना संघ द्वारा आयोजित सहभोज कार्यक्रम में नवचेतना संघ संस्थापक वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश वर्मा का गर्मजोशी के साथ ग्रामीण ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत और सह भोज आयोजक समर सिंह, अब्दुल जब्बार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सहभोज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश वर्मा ने कहा कि सहभोज जैसे आयोजन समाज के सभी वर्गों के लोग एक साथ लाता है। जिससे समाज में बराबरी का भाव उत्पन्न होता है और लोग एक दूसरे के लिए सहयोग भाव से एकत्रित होकर सब के सुख-दुख में भागीदार होता है। ज्ञात हो कि नवचेतना संघ द्वारा पिछले दिसम्बर से आज तक लगभग डेढ़ सौ सहभोज कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। जनपद बाराबंकी के सभी क्षेत्रों में नवचेतना संघ कार्यकर्ता सक्रिय हैं। नवचेतना संघ बाराबंकी जनपद में “आओ राजनीति करें” के नारे के साथ राजनीतिक जागरूकता अभियान चला रहा है।देवा ब्लॉक संयोजक पवन कुमार वर्मा,फतेहपुर संयोजक इन्द्रजीत वर्मा ,सूरतगंज ब्लॉक संयोजक समर सिंह अमित वर्मा,आतिश कुमार ,बुधई रावत ,निर्मल पाल, जब्बार, प्रदुम्न मिश्रा,सोनू पाण्डेय, संजय वर्मा, नरेंद्र, सिपाही वर्मा आदि सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

ब्यूरो रिपोर्ट इन्द्र जीत सिंह वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *