*बाराबंकी रामनगर रेलवे बोर्ड के क्षेत्रीय उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य सुभाष चंद्र मिश्रा को ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह की अगुवाई में ज्ञापन देकर गोंडा से बुढ़वल होते हुए सहजहांपुर बालामऊ आने-जाने वाली बंद पड़ी सभी ट्रेनों के पुनः चलवाए जाने की मांग की। दिए गए ज्ञापन में महासभा के मुख्य संगठन मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कई महीनों से बंद ट्रेनों के कारण गरीब कमजोर यात्रियों को अधिक समय और पैसे के साथ-साथ काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सफर में जहां यात्रियों के महज 50 रुपए खर्च होने चाहिए वहां उसी सफर में मजबूर होकर 200 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। जिससे इलाकाई जनमानस का बेवजह अधिक खर्च होता है। आगे उन्होंने लिखा कि ट्रेन न चलने से वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ रेल विभाग के प्रति क्षेत्रीय जनमानस में निराशा भी देखने को मिल रही है। जिसका असर आगामी लोकसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है। वही महासभा के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह को आश्वासन देते हुए रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति सदस्य सुभाष चंद्र मिश्रा ने कहा कि बहुत ही जल्द विभाग से बात करके बंद पड़ी ट्रेनों का संचालन करवाया जायेगा। जिससे इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को इस समस्याओं से निजात मिलेगी। श्री मिश्रा बाराबंकी जिले के सूरतगंज ब्लॉक इलाके के मीरमाऊ गांव में चल रही रामलीला में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान महासभा पदाधिकारियों के साथ रामचंद्र मिश्रा,अवध बिहारी वर्मा,ग्राम प्रधान ज्ञान प्रकाश वर्मा रिंकू, बी डी सी प्रतिनिधि जगदीश सिंह,शिव मोहन मिश्रा, पूर्व प्रधान कैलाश चन्द्र,सतीश सिंह,काशीराम वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट इन्द्र जीत सिंह वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed