शादी का झांसा देकर किशोरी को ले जा रहा था नेपाल, पकड़ा गया
ब्रेकिंग न्यूज
जनपद –सिद्धार्थनगर (यू.पी)
रिपोर्ट – सूरज गुप्ता
मो०.6307598658
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के खुनुवां बार्डर पर एसएसबी 43वीं वाहिनी सीमा चौकी खुनुवां के जवानों ने एक नाबालिग लड़की को बचा लिया। आवश्यक कार्रवाई करके एएचटीयू मुख्यालय को सुपुर्द कर दिया। कमांडेंट उज्जल दत्ता ने बताया कि सीमा चौकी खुनुवां के सीमा स्तंभ संख्या 556 के समीप चेक पोस्ट ड्यूटी पर उप निरीक्षक प्रभात चन्द्र राय के नेतृत्व में चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच पता चला कि एक एक लड़का नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाने के फिराक में है।
इस पर चेक पोस्ट ड्यूटी पर तैनात एसएसबी द्वारा चेक पोस्ट के रास्ते आने-जाने वाले व्यक्तियों पर गहनता से जांच की जाने लगी। तभी देखा गया कि एक लड़के के साथ एक लड़की जो नाबालिग प्रतीत हो रही थी। नेपाल जाने के लिए चेक पोस्ट के समीप पहुंची है। दोनों से अलग-अलग गहनता से पूछताछ के दौरान लड़के ने अपना नाम सुरेश निवासी धरमु कॉलोनी अलवर राजस्थान बताया। उसने बताया कि नाबालिग लड़की को शादी करने के लिए परिवार वालों को कोई जानकारी दिए बिना घर से भगा कर ले जा रहा है। लड़की के परिवार वालों से संपर्क किया गया तो लड़की के पिता द्वारा उनके बेटी को नेपाल न जाने देने के लिए आग्रह किया गया। चूंकि लड़की नाबालिग थी और अगर लड़की गलत हाथों में पड़ जाती तो ये मानव तस्करी जैसे कृत्य का शिकार हो सकती है अत: लड़की की सुरक्षा और भविष्य को ध्यान में रखते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए नाबालिग लड़की और अभियुक्त को एएचटीयू को सौंप दिया गया।