बहुआयामी समाचार से नागेन्द्र प्रजापति ब्यूरो चीफ प्रयागराज की खास खबर
प्रयागराज-थाना झूंसी पुलिस साइबर सेल द्वारा शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी कर ठगी की गयी धनराशि रू0 50,000/- रूपये वापस कराये गये श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त नगर व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त अपराध / नोडल अधिकारी साइबर सेल व सहायक पुलिस आयुक्त झूसी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना झुंसी के साइबर हेल्पडेस्क में तैनात उ०नि० मुकेश कुमार पाल, कम्प्यूटर आपरेटर मनोज कुमार यादव के कठोर प्रयास से आवेदक श्री हरफुल यादव पुत्र मुन्नालाल यादव, निवासी निबैया छिबैया, थाना झुंसी, जनपद प्रयागराज के साथ दिनांक 30.05.2023 को धोखाधड़ी करते हुए आवेदक के खाता से आनलाइन साइबर फ्राड करते हुए रू0 50,000/- ट्रांसफर करा लिये थे।
आवेदक के द्वारा NCRP पोर्टल पर किये गये शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाता से कटा हुआ रू0 50,000/- को तत्काल साइबर सेल झूसी सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पाल और आपरेटर मनोज कुमार यादव थाना झूसी, कमिश्नरेट, प्रयागराज द्वारा होल्ड करा दिया गया था जिसको आज दिनांक 28.02.2024 को आवेदक के खाते से कटे हुए व होल्ड कराये हुए रूपये को आवेदक के खाता में रू0 50,000/- वापस कराया गया। आवेदक व आवेदक के परिजन द्वारा अपना पैसा पाने के उपरान्त कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस व साइबर हेल्प डेस्क थाना झूसी के प्रति आभार व्यक्त किया। अगर किसी व्यक्ति के साथ आनलाइन फ्राड होता है तो उस व्यक्ति को 1930 पर 24 घण्टे के अन्दर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गयी।www.cybercrime.gov.in पर कम्प्लेन दर्ज कराया जा सकता है।