बदायूँः 18 अप्रैल। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में मिशन-शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल कल 20 अप्रैल बुधवार को पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाऊस, कक्ष संख्या 03 में 11: 00 बजे जनसुनवाई करेंगी।
शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिलाये जाने, योजनाओं से सम्बन्धित साहित्य उपलब्ध कराये जाने के साथ ही पात्रों का सुसंगत योजनाओं में यथासम्भव पंजीकरण भी कराया जायेगें। उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याण्कारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, कन्या सुंगला योजना से अच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य), बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना से जनपद की महिलाओं को लाभान्वित कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक प्रचार-प्रसार कराये जायेंगे। महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्षों एवं सम्बन्धित थानें के क्षेत्राधिकारों के साथ जनपदों में महिला उत्पीडन की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनावाई आदि की जायेगी, यदि जनपद में कोई भी महिला किसी उत्पीड़न से पीड़ित है तो उपरोक्त निर्धारित तिथि पर शिकायती पत्र लेकर अपनी समस्या के निस्तारण हेतु पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाऊस, कक्ष संख्या 03 जनपद बदायूँ में समय 11 : 00 बजे पूर्वान्ह् पर उपस्थित हो सकते हैं।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं