🔵गुर्जर समाज से तालुक रखते हैं चंदन, पिता भी रह चुके हैं सांसद।
रिपोर्ट:आसिफ रईस
बिजनौर ।जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे अब राजनीतिक दलों ने प्रत्याशी भी घोषित करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय लोकदल ने बिजनौर लोकसभा सीट पर मीरापुर के विधायक चंदन चौहान को बिजनौर लोकसभा सीट का प्रत्याशी घोषित किया है। चंदन चौहान को प्रत्याशी घोषित होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल का बीजेपी से अलाइंस हुआ है। बीजेपी ने राष्ट्रीय लोकदल को गठबंधन में दो सीट मिली हैं। बिजनौर और बागपत। आज राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दोनों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बिजनौर लोकसभा सीट पर मीरापुर के विधायक चंदन चौहान को टिकट देकर लोकसभा चुनाव मैदान में उतार दिया है। चंदन चौहान मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में राष्ट्रीय लोकदल के मीरापुर से विधायक हैं। चंदन चौहान के पिता संजय चौहान बिजनौर लोकसभा सीट से 2009 से 14 तक सांसद रह चुके। जब से जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हुए हैं तब से कयास लगाए जा रहे थे कि वह बिजनौर लोकसभा सीट से किसी जाट या गुर्जर नेता को चुनाव मैदान में उतार सकते हैं। जयंत चौधरी ने बिजनौर लोकसभा सीट पर जाट पर नहीं बल्कि गुर्जर समाज पर भरोसा जताते हुए चंदन चौहान को लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है।