कुलपति ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ॥

रिपोर्टः-रोहित सेठ वाराणसी

युवा सामुदायिक सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण करें– कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा.

एनएसएस का सिद्धान्त वाक्य “वसुधैव कुटुम्बकम्” का सार बताता है— कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा।

एनएसएस का आदर्श वाक्य “मुझे नहीं बल्कि आप” है यह लोकतांत्रिक जीवन का सार व्यक्त करता है, निस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को पूरा करता है और दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण के प्रति प्रशंसा करता है और रेखांकित करता है कि व्यक्ति का कल्याण आखिरकार समाज के कल्याण पर निर्भर है।एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है।उक्त विचार सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय,वाराणसी के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने एनएसएस के विश्वविद्यालय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर श्री कच्चाबाबा आश्रम, जाल्हूपुर,वाराणसी को बस का प्रस्थान के लिए केंद्रीय कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुये व्यक्त किया।

‘मैं नहीं आप’ इसका मोटो—
कुलपति प्रो शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धान्त वाक्य (मोटो ) – ‘मैं नहीं आप (Not Me But You ) – यह सिद्धान्त वाक्य वसुधैव कुटुम्बकम् का सार बताता है । निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है कि हम दूसरे के दृष्टिकोण की सराहना करने वाले बनें तथा प्राणी मात्र के लिये सहानुभूति रखें।
शिविर के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना–
स्वयंसेवकों को शिविर के माध्यम से आत्मनिर्भर और सक्षम बनाना। भारत के सभी राज्यों की परंपरा, रीति-रिवाज, संस्कृति, भाषा का अनुभव करवाना। छात्र स्वयंसेवकों के समग्र व्यक्तित्व को विकसित करने का अवसर प्रदान करना।
सात दिवसीय शिविर–
राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालयीय इकाई के समन्वयक प्रो राघवेन्द्र जी दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय विशेष शिविर दिनाङ्क: आज अपरान्ह 12:30 बजे केन्द्रीय कायर्यालय से बस द्वारा श्री कच्चाबाबा आश्रम जाल्हूपुर,वाराणसी के कुलपति जी के द्वारा हरी दिखाकर रवाना किया गया।
उस दौरान कुलसचिव राकेश कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो राघवेन्द्र जी दुबे, इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार शर्मा एवं विद्यार्थियों ने मंगलाचरण के साथ विश्वविद्यालय के ध्येय वाक्य के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *