रिपोर्ट::- मोहम्मद फैज़ान
स्योहारा/धामपुर। उपनिदेशक पंचायत मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में बिजनौर जनपद के विकासखंड सभागार धामपुर में दो दिवसीय महिला प्रधानों का प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षण का समापन एडीओ पंचायत, सीनियर फैकल्टी अमरोहा सतेन्द्र शर्मा व प्रशिक्षको द्वारा किया गया। सीनियर फैकल्टी अमरोहा सतेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में क्षमता संचार कौशल और लैंगिक समानता का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। तथा महिला प्रधानों को विभिन्न खेलकूद एवं गतिविधियों के माध्यम से नेतृत्व क्षमता का विकास करने संचार कौशल एवं लैंगिक मतभेद पर विभिन्न जानकारियां दी गई एवं किस प्रकार से वह एक अच्छे प्रधान के रूप में अपने गांव का नेतृत्व कर अपनी पंचायत को एक मॉडल पंचायत के रूप में विकसित कर सके इस संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
समापन सीनियर फैकल्टी अमरोहा सतेन्द्र शर्मा व प्रशिक्षको द्वारा महिला ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र वितरित के साथ किया गया। प्रशिक्षण में ब्लॉक धामपुर, स्योहारा,अफजलगढ के महिला ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग लिया। सीनियर फैकल्टी कम मैनेजर डीपीआरसी अमरोहा सत्येंद्र शर्मा, प्रशिक्षक ईशांत शर्मा,आवरण अग्रवाल, चेस्टा राजपूत तथा समस्त महिला प्रधान प्रतिभागी मौजूद रहे।