रिपोर्ट:फैसल ताहिर


शाहजहांपुर।“थाना मदनापुर पुलिस द्वारा एक जिला बदर अभियुक्त को अवैध असलाह कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, जिसके पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। ” अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर व श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहाँपुर के निर्देशन व श्री अमित चौरसिया, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री अश्वनी कुमार सिंह थाना मदनापुर के नेतृत्व मे थाना मदनापुर पुलिस द्वारा दिनांक 17.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर समय करीब 17.15 बजे “ ग्राम गिरधरपुर के पास ” से एक जिला बदर अभियुक्त बिन्दु पुत्र नरेश यादव निवासी ग्राम सबलपुर थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर को एक अदद नाजायज तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
 बिन्दु पुत्र नरेश यादव निवासी ग्राम सबलपुर थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर
पंजीकृत अभियोगः-
 मु0अ0स0 92/2024 धारा 3/10 यू.पी. गुण्डा अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट
बरामदगी का विवरणः-
 एक अदद नाजायज तमंचा 12 बोर
 एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर

अपराधिक इतिहास अभियुक्त बिन्दु उपरोक्त
क्र0स0 मु0अ0स0 धारा नाम थाना जनपद
1 525/21 323/325/504/506 भादवि मदनापुर शाहजहांपुर
2 467/20 188/269/270 भादवि व 3 महामारी अधि0 मदनापुर शाहजहांपुर
3 114/18 379/447 भादवि मदनापुर शाहजहांपुर
4 108/18 147/323/506 भादवि मदनापुर शाहजहांपुर

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरणः-

  1. उ0नि0 रामकिशोर सिंह थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
  2. का0 बालेश्वर कुमार थाना मदनापुर जनपद शाहजहाँपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image