खबर चित्रकूट जनपद के नगर पंचायत मऊ के पेट्रोल के पास की है जहाँ उपजिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के ए सी एम ओ डॉo गंगाराम रतमेले व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ अधीक्षक व उनकी टीम के द्वारा पेट्रोल पम्प के पास स्थित दिव्या नर्सिंगहोम का निरिक्षण किया गया निरिक्षण के दौरान कई अनियमिताये पायी गयी साथ ही दिव्या नर्सिंगहोम का लाइसेंस न पाए जाने पर अवैध तरीके से चल रहे दिव्या नर्सिंगहोम को सीज कर दिया गया साथ ही उचित कार्यवाही कर उच्च अधिकारी को अंग्रेसित कर दिया गया।
चित्रकूट से मण्डल हेड शारदा भारतीय की रिपोर्ट