शिक्षकों को जल्द मिले वेतन-सनत कुमार सिंह।
रोहित सेठ
वाराणसी। बेसिक शिक्षकों को वेतन न मिलने से होली त्यौहार मनाने में जटिलताओं का सामना करना पड़ा। उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय सत्र समाप्त होने से नये वित्तीय वर्ष में ग्राण्ट न आने से वेतन भुगतान में विलम्ब होने से शिक्षकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे शिक्षक जो बैंकों से मकान निर्माण अथवा पर्सनल लोन ले रखें हैं उन्हें वेतन के अभाव में लोन का इ एम आई जमा न कर पाने से अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है और उनका सिविल भी खराब होता है। सनत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों का भी वेतन वर्तमान माह में जिलाधिकारी के कोष से भुगतान होना है कोषाधिकारी द्वारा तत्परता बरतते हुए अतिशीघ्र वेतन का भुगतान किया जाना निहायत जरूरी है। सनत कुमार सिंह ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में आदर्श आचार संहिता लागू है जिसका पालन करना हम सबका धर्म है। बेसिक शिक्षा विभाग में ए आर पी का पद समाप्त हो गया है पर उन्हें अपने मूल विद्यालय वापस जाने का कोई निर्देश नहीं दिया गया, जिससे उक्त पद पर कार्य करने वाले शिक्षक त्रिशंकु की स्थिति में है। ए आर पी पद के लिए कोई विज्ञप्ति भी प्रकाशित नहीं की गई, और नहीं उक्त पद को समाप्त करने हेतु कोई आदेश निर्गत किया गया।