फाइनेंसियल स्टेटमेंट ऑफ़ नॉन कॉर्पोरेट्स एन्टीटीएस एंड कंसॉलिडेशन्स ऑफ़ फाइनेंसियल स्टेटमेंट पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया ॥
रोहित सेठ
वाराणसी दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा द्धारा आज विषय “(फाइनेंसियल स्टेटमेंट ऑफ़ नॉन कॉर्पोरेट्स एन्टीटीएस एंड कंसॉलिडेशन्स ऑफ़ फाइनेंसियल स्टेटमेंट)”पर एक सेमिनार का आयोजन होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल मलदहिया वाराणसी में किया गया I
इस सेमिनार के मुख्य वक्ता नई दिल्ली से आये हुए सीए..कार्तिक जिंदल, एवं सीए. अमित कुमार गर्ग रहें I
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ शाखा अध्यक्ष सीए.. सौरभ कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण द्धारा किया इसके उपरांत कार्यक्रम निर्देशक नई दिल्ली से सीए.. अभय कुमार छाजेड़ उपाध्यछ (एकाउंटिंग स्टैण्डर्ड बोर्ड आई. सी. ए.आई.) ने अपने वक्तब्य को विस्तार पूर्वक रखा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वाराणसी शाखा के वरिष्ठ सदस्य सीए.. सतीश चंद जैन, एवं सीए.. रवि कुमार सिंह, वाराणसी ब्रांच ऑफ़ सी. आई. आर. सी. ऑफ. आई. सी. ए. आई. ने किया I
प्रथम सत्र का संचालन सीए.. दिव्या गुलाटी ने किया I कार्यकर्म के प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता सीए..कार्तिक जिंदल जी ने नॉन कॉरपोरेट्स के वित्तीय विवरण हेतु लागू नए प्रारूप एवं उससे जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया और साथ किन विषयो का ध्यान रखना है उस पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव सीए.. वैभव मेहरोत्रा, ने किया I द्वितीय सत्र का संचालन सीए. आकांक्षा शर्मा ने किया I एवं कार्यक्रम शुभारम्भ शाखा उपाध्यक्ष सीए.. नीरज कुमार सिंह ने स्वागत भाषण द्धारा किया I
द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता सीए.. अमित कुमार गर्ग ने कंपनी के समामेलित वित्तीय विवरण पर प्रकाश डाला।समामेलित वित्तीय विवरण में शामिल किए जाने वाले समस्त लेन देन और उसमे शामिल किए जाने वाले एकाउंटिंग स्टैंडर्स पर भी जानकारी दी और उसमें ऑडिटर की भूमिका पर प्रकाश डाला
द्वितीय सत्र के अंत में धयन्वाद ज्ञापन शाखा सिकासा अध्यक्ष सीए.. सोम दत्ता रघु ने किया |
इस कायर्कर्म में शाखा कोषाध्यक्ष अध्यक्ष सीए. विकास द्विवेदी, एवं पूर्व अध्यक्ष सीए. अनिल कुमार अग्रवाल, सीए. मुकुल शाह, सीए. रविन्द्र मोदी, सीए. अनुराग खन्ना, सीए. मनोज निगम, सीए. रविंद्र कुमार, सीए. शशिकांत गुप्ता, सीए. विष्णु प्रसाद, सीए. राम कृष्णा शुक्ल, सीए. राहुल कुमार सिंह, सीए. अतुल अग्रवाल, सीए. रश्मि केशरवानी, सीए. सोनिया अग्रवाल, सीए. साक्षी वर्मा, सीए. द्विजेन्द्र कुमार सिंह, सीए. विष्णु कुमार अग्रवाल, सीए. शिशिर उपाध्याय, सीए. गोपाल टिबरेवाल आदि लोग उपस्थित रहे |