श्री अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा गुलाब बाड़ी व संगीत संध्या का हुआ आयोजन।

रोहित सेठ

श्री अग्रसेन सेवा संस्थान एवं श्री अग्रसेन सेवा संस्थान महिला समिति के संयुक्त तत्वधान में रविवार की शाम श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज मैदागिन वाराणसी परिसर में गुलाब बाड़ी एवं संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिला समिति द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रस्तुति की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रविंद्र जायसवाल (स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीकरण मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) द्वारा अग्रकुल जनक महाराज श्री अग्रसेन जी के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रचलन से हुआ।

इसके बाद काशी की प्रख्यात गायिका सुमन अग्रहरि ने “जय गणपति वंदन गणनागर” भजन के साथ गुलाबबाड़ी व संगीत संध्या की शुरुआत की। जिसके बाद “मोहे मारे चुनरियां सवरियां रे” प्रस्तुत कर गुलाबबाड़ी की शाम को सजाया। इसीक्रम में चैतीचैती “चइत मासे बोले”, “पिया घर अईं हे” प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।

कार्यक्रम का संयोजन रिषी देव अग्रवाल, अनूप अग्रवाल (गांधीनगर) द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत संतोष कुमार अग्रवाल (आढ़त वाले) ने किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से संजय अग्रवाल “गिरिराज” (प्रधानमंत्री, श्री अग्रसेन सेवा संस्थान), अशोक जी सर्राफ (निवर्तमान सभापति, श्री काशी अग्रवाल समाज), अनिल कुमार जैन (संरक्षक, संकल्प संस्था), संतोष अग्रवाल “कर्ण घंटा” (प्रधानमंत्री श्री काशी अग्रवाल समाज), हरीश कुमार अग्रवाल, बल्लभ दास अग्रवाल ((चम्पा लाल), अनिल बंसल, दीपक अग्रवाल “लायंस”, राजकिशोर अग्रवाल, विष्णु जैन, सचिन अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल (माड़ी वाले), आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *